सवर्ण सेना ने किया महापंचायत का आयोजन

अरवल। शहर के सांस्कृतिक भवन में शनिवार को सवर्ण सेना के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 12:27 AM (IST)
सवर्ण सेना ने किया महापंचायत का आयोजन
सवर्ण सेना ने किया महापंचायत का आयोजन

अरवल। शहर के सांस्कृतिक भवन में शनिवार को सवर्ण सेना के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक भागवत शर्मा ने की। महापंचायत के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए संयोजक ने बताया कि सवर्ण सेना हमेशा भाजपा के साथ खड़ा रहा और उसके पक्ष में मतदान भी किया। भाजपा ने एससी, एसटी एक्ट कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश लाकर हमलोगों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला किया था वह मान्य है लेकिन सरकार ने जो अध्यादेश लाया वह किसी भी सूरत में मान्य नहीं हो सकता है। आज भी उसके तहत हजारों बेगुनाह न्यायालय का चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले में उस एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि अगड़ी जाति में भी गरीब परिवार के लोग हैं जिन्हें आरक्षण की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर सवर्ण गरीबों को भी 20 फीसद आरक्षण दें साथ ही एससी, एसटी एक्ट का अध्यादेश भी वापस लें। उन्होंने कहा कि सवर्ण सेना के लोग पंचायत स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन कर सवर्णों को जागरुक करेंगे और इसके बाद में पटना में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर गौतम शर्मा, बिटु कुमार, दीपक शर्मा, नीतीश कुमार, तथा शंकर कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी