31 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगा जिला

जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह के गोपनीय कार्यालय में रविवार को ओडीएफ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जीविका के डीपीएम के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि 31 दिसंबर तक इस जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 09:10 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 09:10 PM (IST)
31 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगा जिला
31 दिसंबर तक खुले में शौच से मुक्त होगा जिला

अरवल । जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह के गोपनीय कार्यालय में रविवार को ओडीएफ को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जीविका के डीपीएम के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने कहा कि 31 दिसंबर तक इस जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित करना है। जिलाधिकारी ने अब तक निर्माण किए गए शौचालय एवं जियो टै¨गग कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि आठ सितंबर तक शौचालय विहीन परिवार के लोगों को चिन्हित करें ताकि जिन घरों में इसका निर्माण नहीं किया गया है वहां शीघ्र ही शौचालय का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को सभी स्वच्छाग्राहियों का इंडोर स्टेडियम में कार्यालय सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छुटे हुए परिवार के लोगों को शौचालय के निर्माण एवं जियो टै¨गग के बारे में बताया जाएगा ताकि समयसीमा के भीतर इस जिले को ओडीएफ घोषित किया जा सके। दो अक्टूबर को सोनभद्र वंशी प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जाएगा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को तेजी के साथ शौचालय का निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया। 21 अक्टूबर को अरवल एवं कुर्था प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया है। जो लाभुक एक बार लाभ लेने के बाद यदि दोबारा लाभ लेने के लिए आवेदन देते हैं तो वैसे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का निर्देश दिया गया। इतना ही नहीं यदि किसी व्यक्ति के द्वारा पुराने शौचालय पर पैसा लेने की कोशिश की गई तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कहा कि जो भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उसे शीघ्र ही जियो टै¨गग कराना सुनिश्चित करें ताकि लाभुकों के खाते में पैसे स्थानांतरित किया जा सके। इस मौके पर डीपीएम स्वाति ¨सह, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निलेश कुमार ¨सह के अलावा सभी बीडीओ एवं स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी