बूथों का करें सत्यापन और असामाजिक तत्वों पर कसें नकेल

अरवल। पुलिस कार्यालय में रविवार को पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में एसपी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का सत्यापन करें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 12:40 AM (IST)
बूथों का करें सत्यापन और असामाजिक तत्वों पर कसें नकेल
बूथों का करें सत्यापन और असामाजिक तत्वों पर कसें नकेल

अरवल। पुलिस कार्यालय में रविवार को पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में एसपी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी असामाजिक तत्व की गतिविधियों की जानकारी मिले उसपर नकेल कसने में जरा भी विलंब नहीं करें। एसपी का कहना था कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना हम पुलिस पदाधिकारियों का कर्तव्य बनता है। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि अपने क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र को सत्यापन के लिए बाकी नहीं रखें। उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। असामाजिक तत्वों के साथ ही अपराधी छवि वाले लोगों पर हमेशा पैनी नजर रखें। हाल फिलहाल में जेल से छुटकर आने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखें। आप अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना आपलोगों का दायित्व बनता है। अभी से ही कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करें। चुनाव में किसी तरह की बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की आशंका के मद्?देनजर धारा-107 के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें। नियमित रूप से वाहन चेकिग का काम करें साथ ही अपने क्षेत्र में गश्ती को तेज करें। एसपी ने कहा कि शराबबंदी को हर हाल में कायम रखें। जहां कहीं से भी शराब पीने और बेचने की जानकारी मिले तुरंत कार्रवाई करें। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के एटीएम तथा पेट्रोल पंप की निगरानी रखें। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह के अलावा सभी थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी