चेहल्लुम, दीपावली व छठ के आयोजन में कायम रखें शांति का माहौल

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को चेहल्लूम दीपावली तथा छठ पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:27 AM (IST)
चेहल्लुम, दीपावली व छठ के आयोजन में कायम रखें शांति का माहौल
चेहल्लुम, दीपावली व छठ के आयोजन में कायम रखें शांति का माहौल

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में गुरुवार को चेहल्लूम, दीपावली तथा छठ पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि 20 अक्टूबर को जिले के आठ स्थलों पर चेहल्लूम मनाया जाना है। इस दौरान दंडाधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को दीपावली तथा दो एवं तीन नवंबर को छठ का त्योहार मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि इन त्योहारों को शांति व सछ्वावना के माहौल में संपन्न कराए जाने के उद्?देश्य से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि नृत्य संगीत में अश्लीलता नही हो इसे लेकर पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली तथा छठ पर्व पर लोग पटाखा, छुड़छुड़ी से आतिशबाजी करते हैं। सभी लोगों को इस बात का ख्याल रखना है कि आतिशबाजी के दौरान पूरी तरह सावधानी बरती जाए ताकि पर्व की खुशियां मातम में नही बदले। डीएम ने कहा कि लारी वाले पटाखों तथा बेरियम साल्ट से बने पटाखों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ-साथ विदेशी तथा चाइनीज पटाखों की बिक्री तथा भंडारण भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी इस तरह के पटाखे की संग्रह या बिक्री की जाती है तो वैसे करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पटाखों का भंडारण लाइसेंसधारी ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्रेताओं को निर्धारित स्थलों पर बैठकर ही पटाखों की बिक्री करनी है। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि बच्चों को अकेले में पटाखे नही छोड़ने दें। पटाखा छोड़ते समय बाल्टी में पानी जरूर रखें। मौके पर एसपी ने कहा कि रात्रि आठ बजे से 10 बजे तक ही पटाखा छोड़ने की इजाजत दी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पर्व के दौरान सभी पीएचसी के कर्मी को एलर्ट मोड में रखें। एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध होना चाहिए। मौके पर छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई पर भी चर्चा की गई। साफ-सफाई के साथ-साथ लाइटिग, वैरिकेटिग समेत घाटों की अन्य व्यवस्था पर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष मंजु कुमारी, कमालुद्?दीन समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी