पटना से इंस्पेक्टर की बेटी का अपहरण कर भाग रहा चालक अरवल में पकड़ायालक धराया

पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मोहल्ले से सोमवार की सुबह मोबाइल इंस्पेक्टर की पांच साल की बेटी मिष्टी का अपहरण कर भाग रहे उनके चालक को पुलिस ने करपी थाने के मुख्य द्वार के समीप से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सकुशल बरामद कर कार भी पुलिस ने जब्त की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 12:26 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 12:26 AM (IST)
पटना से इंस्पेक्टर की बेटी का अपहरण कर भाग रहा चालक अरवल में पकड़ायालक धराया
पटना से इंस्पेक्टर की बेटी का अपहरण कर भाग रहा चालक अरवल में पकड़ायालक धराया

संवाद सहयोगी, करपी, अरवल

पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मोहल्ले से सोमवार की सुबह मोबाइल इंस्पेक्टर की पांच साल की बेटी मिष्टी का अपहरण कर भाग रहे उनके चालक को पुलिस ने करपी थाने के मुख्य द्वार के समीप से गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सकुशल बरामद कर कार भी पुलिस ने जब्त की।

बताया जाता है कि मनोज कुमार का परिवार पटना के मुबारकपुर मोहल्ले में रहता है। उनकी पत्नी अपने चालक बिहटा थाना क्षेत्र के देवकुली ग्राम निवासी चंद्रशेखर कुमार के साथ कार से सामान की खरीददारी करने के लिए निकली थी। चंद्रशेखर तीन साल से उनके यहां गाड़ी चला रहा था। वह उस परिवार का विश्वासी भी बन बैठा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि बेटी के साथ पत्नी कार में बैठकर बाजार के लिए निकली थीं। इसी बीच कुछ काम याद आ जाने के कारण बेटी को कार में छोड़ कर आवास की ओर चली गई। इसके बाद चंद्रशेखर तेजी के साथ कार को लेकर भाग निकला। जब उनकी पत्नी वापस लौटी तो कार गायब था। चालक का दोनों मोबाइल भी भी स्विच ऑफ था। मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने शीघ्र ही इसकी जानकारी अपने इंस्पेक्टर पति को दी। सूचना मिलते ही मिष्टी के पिता ने शाहपुर थाने को सूचना दी। पुलिस हरकत में आई। पूरे प्रदेश में वायरलेस के माध्यम से इस घटना की जानकारी प्रसारित कराई। इसके बाद करपी पुलिस ने थाने के मुख्य द्वार के समीप रोको-टोको अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच वह कार वहां पहुंची जिसमें इंस्पेक्टर की बेटी थी। पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। बच्ची को बरामद कर इसकी जानकारी उसके पिता को दी। मिष्टी के पिता मनोज कुमार रंजन भी यहां पहुंचे। थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम तथा अरवल के मोबाइल इंस्पेक्टर चालक से पूछताछ कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी