सोन तट मेला, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

अरवल । मकर संक्रांति का त्योहार जिले में धूमधाम एवं परंपरागत ढंग से मनाई गई ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:49 PM (IST)
सोन तट मेला, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
सोन तट मेला, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

अरवल । मकर संक्रांति का त्योहार जिले में धूमधाम एवं परंपरागत ढंग से मनाई गई । कड़ाके की ठंड और कोहरे पर आस्था भारी पड़ा। आस्था की डुबकी लगाने के लिए अहले सुबह से हीं लोग नदी तालाबों की ओर रुख कर दिए थे। हालांकि कई लोग अपने- अपने घरों में ही स्नान कर पूजा अर्चना के साथ-साथ भगवान के सामने दही चूड़ा तिल गुड का भोग लगाया । लेकिन काफी संख्या में श्रद्धालु लोगों ने नदी तालाब एवं सरोवर में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना किया। स्थानिय सोन नदी तट पर पूरे दिन मेला लगा रहा । तरह तरह की दुकानें सजी हुई थी । इस अवसर पर असहाय एवं पीड़ित लोगों के बीच में चूड़ा तिलकुट के साथ-साथ अन्य प्रकार के अन्न का भी दान किया गया। जनकपुर घाट पर नजारा देखते ही बन रहा था । यहां बच्चे चाट पकौड़े तथा झूले का आनंद भी ले रहे थे । कोहरे और ठंड के बीच भी लोग सोन नदी में डुबकी लगाने के लिए इकट्ठे हुए । पंडित उमेश मिश्र ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुकूल मकर संक्रांति का पर्व महाभारत काल से मनाई जा रही है । वैज्ञानिक ²ष्टिकोण से सूर्य मकर राशि में प्रवेश प्रवेश करता है और इस दिन सरोवर में डुबकी लगाने के बाद तिल गुड़ खाने से कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। मकर सक्रांति के अवसर पर गांव हो या शहर सभी स्थानों पर लोग पतंगबाजी का भी आनंद उठाते देखे गए। जिले के बैदराबाद, प्रसादी इंग्लिश बलिदाद परासी ,मेहंदीया ,उसरी कलेर करपी कुर्था किजर के अलावे अन्य बाजारों में मकर संक्रांति को भी तिलकुट गुड़ इत्यादि की खरीदारी की गई । जिसके कारण इन बाजारों में काफी गहमागहमी का माहौल कायम था

chat bot
आपका साथी