माले समर्थकों ने फूंका पीएम का पुतला दहन

अरवल। भाकपा माले समर्थकों ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 12:04 AM (IST)
माले समर्थकों ने फूंका पीएम का पुतला दहन
माले समर्थकों ने फूंका पीएम का पुतला दहन

अरवल। भाकपा माले समर्थकों ने गुरुवार को आक्रोश मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। पार्टी कार्यालय से निकाला गया मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ भगत ¨सह चौक पहुंचा जहां पुतला दहन किया गया। इस दौरान माले समर्थक सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। पुतला दहन के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव महानंद ने कहा कि किसानों पर लाठी चलाने वाली इस सरकार की खात्मा जरुरी है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से दिल्ली पहुंचे किसानों का जत्था शांतिपूर्ण तरीके से कर्जमाफी की मांग कर रहा था। लेकिन यह सरकार को नागवार गुजरा। उनलोगों पर जमकर लाठियां चलाई गई जिससे कई लोग जख्मी भी हो गए। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को जहां पूरा देश अ¨हसा दिवस के रुप में महात्मा गांधी को याद कर रहा था वहीं मोदी की सरकार किसानों पर लाठियां बरसा रही थी। लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। उनके जन्म दिन को ही यह सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही थी। अब देश की जनता जाग चुकी है। अन्नदाता पर हमला करने वाले इस सरकार की पुन: वापसी संभव नहीं है। जिला सचिव ने बारिश नहीं होने के कारण जिले को सुखाग्रस्त घोसित किए जाने की मांग भी की। इस मौके पर किसान नेता रामकुमार सिन्हा, र¨वद्र यादव, उपेंद्र पासवान, गणेश यादव, विजय मुखिया, राजनारायण चौधरी आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी