बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

अरवल। बसपा के जिला कार्यालय में मंगवार को जिलाध्यक्ष मनोज ¨सह यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:39 AM (IST)
बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा
बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा

अरवल। बसपा के जिला कार्यालय में मंगवार को जिलाध्यक्ष मनोज ¨सह यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर के गठन तथा संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई। एक सेक्टर में 14 कार्यकर्ताओं को तथा एक बुथ में 23 कार्यकर्ताओं को शामिल करना है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि करपी, कुर्था एवं वंशी प्रखंड को सुखाग्रस्त घोषित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मानक के अनुसार इस जिले को सुखा क्षेत्र से बाहर रखा गया है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सुखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग को लेकर पार्टी द्वारा तीन नवंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस जिले में बसपा नंबर वन की पार्टी होगी। दोनो विधानसभा क्षेत्र में हाथी का परचम लहराएगा। बैठक में शिव कुमार चंद्रवंशी, बीबी वंशी, अखिलेश कुमार,विरेंद्र कुमार, बबन दास तथा अशोक कुमार के अलावा जिला कमेटी के सदस्य के साथ ही विधानसभा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी