बैठक में ग्राम कमेटी के गठन का निर्णय

अरवल। जदयू के जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दयानंद ¨सह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 01:30 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 01:30 AM (IST)
बैठक में ग्राम कमेटी के गठन का निर्णय
बैठक में ग्राम कमेटी के गठन का निर्णय

अरवल। जदयू के जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष दयानंद ¨सह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने कहा कि प्रत्येक बुथ पर बीएलओ नियुक्त कर ग्राम कमेटी का गठन करें। उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन कर इसकी सूची उपलब्ध कराएं। राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रत्येक बुथ पर नियुक्त बीएलओ की सूची मांगी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गांवों में जाकर केंद्र व राज्य सरकार के कार्यों से लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में अभी से ही लग जाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सवर्ण समाज को 10 फीसद आरक्षण देकर विकास से वंचित गरीबों को सहारा प्रदान किया है। बैठक में सभी पंचायत अध्यक्षों को नेमप्लेट तथा झंडा दिया गया। इस मौके पर जिला सांगठनिक पदाधिकारी रूबल रविदास, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो शंभु ¨सह, किनेश्वर ¨सह, कामेश्वर ¨सह, नर्मदेश्वर पटेल, नवीन कुमार समेत सभी प्रखंड तथा पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी