विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत

मानिकपुर ओपी क्षेत्र के मंझियावां गांव में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान जयकुमार शर्मा बधार में अपना खेत देखने जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Aug 2018 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 02 Aug 2018 06:39 PM (IST)
विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत
विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत

अरवल । मानिकपुर ओपी क्षेत्र के मंझियावां गांव में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान जयकुमार शर्मा बधार में अपना खेत देखने जा रहे थे। इसी बीच पहले से गिरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए। परिणामस्वरूप वे गंभीर रूप से झूलस गए। ज्योंहि ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लुंज पुंज तार के टूटने के कारण आए दिन इस तरह की हो रही घटना से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले से ही विद्युत प्रवाहित तार गिरा हुआ था जिसके कारण आसपास के खेतों के पानी में भी करंट का झटका महसूस हो रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने खेतों के धान की रोपनी कराने के उद्?देश्य से जा रहे थे। इस घटना पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को मुआवजे देने की मांग की है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आए दिन इस तरह की हो रही घटनाओं की रोकथाम के लिए बिजली विभाग जर्जर तार को बदलकर नया तार लगाए।

chat bot
आपका साथी