सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ता है प्रेम व भाईचारा-जिप अध्यक्ष

अरवल प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव में बुधवार की रात दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 10:32 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ता है प्रेम व भाईचारा-जिप अध्यक्ष
सांस्कृतिक कार्यक्रम से बढ़ता है प्रेम व भाईचारा-जिप अध्यक्ष

अरवल

प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर गांव में बुधवार की रात दो गोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष गणेश यादव तथा मंच संचालक डॉ लालदेव यादव ने किया। इस कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए विधायक कुमार कृष्णमोहन उर्फ सुदय यादव एवं जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि पहले समाज में सदभावना व सौहार्द का वातावरण ज्यादा रहता था उसका मुख्य कारण गांव के लोगो को एक साथ बैठना रहता था। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में सभी लोग आपसी वैमनस्य भुलाकर एक साथ बैठते हैं जिससे प्रेम का भाव विकसित होता है। इस मौके पर उनलोगों ने आयोजक को धन्यवाद देते हुए आगे भी इस तरह का आयोजन कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उंच नीच की भावना को समाप्त करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सबसे सशक्त माध्यम है।कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने भगवान कृष्ण से जुड़ी बातों को भी विस्तार से रखा। इस मौके पर जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने लोगों को भगवान कृष्ण के जीवन से सीख लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में झुनाठी पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद नेता कामता यादव ने कहा कि जिस तरह से भगवान ने गीता के उपदेश मे जीवन का रास्ता बताया है उस पर चलने से मानव जाति का कल्याण संभव है। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री बेंकटेश शर्मा, रालोसपा के प्रदेश सचिव पप्पु वर्मा, पैक्स अध्यक्ष राजेश रंजन समेत अन्य लोगों ने भी अपना विचार रखा। दो गोला प्रतियोगिता में मगध के सुदर्शन व्यास तथा झारखंड के शिव शंकर व्यास के बीच जमकर मुकाबला हुआ। श्रोता पूरी रात इस आयोजन में आनंद उठाते रहे।

chat bot
आपका साथी