- निष्ठा से करें कार्य, संकट में लोगों का रखें ख्याल

अरवल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोग काफी परेशानी हैं। संकट के समय में निष्ठापूर्वक कार्य करें ताकि लोगों को परेशानी कम हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:44 AM (IST)
-  निष्ठा से करें कार्य, संकट में लोगों का रखें ख्याल
- निष्ठा से करें कार्य, संकट में लोगों का रखें ख्याल

अरवल :कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोग काफी परेशानी हैं। संकट के समय में निष्ठापूर्वक कार्य करें ताकि लोगों को परेशानी कम हो सके। लोक सेवकों का दायित्व है कि मानवता का ख्याल रखते हुए जरूरतमंदों की मदद करें। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने गुरुवार को आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मियों से कही।

एसडीओ ने निर्देश दिया कि देश भर से अरवल के नागरिक वापस लौट रहे हैं। वे पहले से ही काफी परेशान हैं। उनलोगों की हरेक सुविधा का ख्याल रखें। उन्होंने डाटा इंट्री के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं को सही समय पर राशन मुहैया हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राशन की उपलब्धता में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी