शिक्षक दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे माध्यमिक शिक्षक

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया है। उस दिन सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी काला बिल्ला लगाकर सरकारी समारोहों का बहिष्कार करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 11:39 PM (IST)
शिक्षक दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे माध्यमिक शिक्षक
शिक्षक दिवस समारोह का बहिष्कार करेंगे माध्यमिक शिक्षक

अरवल । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया है। उस दिन सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी काला बिल्ला लगाकर सरकारी समारोहों का बहिष्कार करेंगे। जबकि विद्यालय कार्यों का पूर्व के भांति संपादन करेंगे। संघ के सचिव अखिलेश कुमार तथा अध्यक्ष डॉ अंबुज कुमार भूषण ने बताया कि उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देने संबंधी निर्णय दिया था। इससे शिक्षक समाज ने अपने आपको सम्मानित महसूस किया था। शिक्षक नेताओं ने कहा कि उस सम्मान को छिनने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा सुनियोजित साजिश की गई है। यही कारण है कि संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी