जयंती समारोह को सफल बनाने का निर्णय

रालोसपा के जिला कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित कर 25 अगस्त को विपी मंडल की जयंती तथा नौ सितम्बर को अनुजाति- अतिपिछड़ा सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Aug 2018 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 10:05 PM (IST)
जयंती समारोह को सफल बनाने का निर्णय
जयंती समारोह को सफल बनाने का निर्णय

अरवल । रालोसपा के जिला कार्यालय में शनिवार को बैठक आयोजित कर 25 अगस्त को विपी मंडल की जयंती तथा नौ सितम्बर को अनुजाति- अतिपिछड़ा सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव ने की। इस मौके पर प्रदेश महासचिव, प्रदेश संगठन सचिव, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के अलावा कई अन्य नेताओं ने जयंती समारोह तथा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपना विचार रखा। इधर युवा लोक समता पार्टी द्वारा भी जिलाध्यक्ष निरंजन कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। पार्टी द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय युवा आयोग का गठन के साथ ही बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर 18 अगस्त को जिला मुख्यालय में युवा लोक समता पार्टी द्वारा धरना दिए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में युवा प्रदेश सचिव रमेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, तथा अरुण कुमार के साथ ही कई युवा नेताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। उनलोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बल दिया। इस मौके पर रामरंजन ¨सह, अरुण कुमार तथा ब्रजेश कुमार वर्मा आदि लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी