लाभार्थियों को बेहतर व सुलभ तरीके से उपलब्ध हो लाभ

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में पीएचइडी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान हर घर नल का जल की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि 30 वार्ड के तहत तीन वार्डों का कार्य ही अभी तक पूर्ण हो सका है। शेष 27 वार्डों के कार्य के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:37 AM (IST)
लाभार्थियों को बेहतर व सुलभ तरीके से उपलब्ध हो लाभ
लाभार्थियों को बेहतर व सुलभ तरीके से उपलब्ध हो लाभ

अरवल। समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह की अध्यक्षता में पीएचइडी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान हर घर नल का जल की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि 30 वार्ड के तहत तीन वार्डों का कार्य ही अभी तक पूर्ण हो सका है। शेष 27 वार्डों के कार्य के लिए निविदा प्रकाशित कर दी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गांव टोले तथा विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्?देश्य से चापाकल की व्यवस्था करें। इस मौके पर उन्होंने जन वितरण प्रणाली के कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कहा कि लाभुकों को सुगम तरीके से योजना का लाभ मिलना चाहिए। इस दौरान डीएम को बताया गया कि 65 फीसद डीलरों को राशन उपलब्ध करा दिया गया है। शेष बचे डीलरों को 25 नवंबर तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा के तहत बताया गया कि कुल 52 हजार 280 लाभार्थियों में से 50 हजार 190 लाभार्थियों का भुगतान किया जा रहा है। 1272 लाभार्थियों का खाता पीएफएफएस द्वारा बंद कर दिया गया है।जिसके कारण पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। रद्?द खातों को शीघ्र सुधार कर चालू कराने का निर्देश दिया गया।इस दौरान यह कहा गया कि 232 लाभार्थियों को प्रखंड तथा 21 लाभार्थियों को जिला द्वारा सत्यापन नहीं किए जाने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसमें लाभार्थियों के नाम में मिसमैच के कारण समस्या आई है। सामाजिक सुरक्षा के तहत अंतरजातिय विवाह प्रोत्साहन राशि की भी समीक्षा की गई। कृषि विभाग की समीक्षा के तहत यह बताया गया कि डीजल अनुदान में प्राप्त आवेदनों में से 6875 किसानों के खाते में राशि डाल दी गई है। 22 नवंबर तक बीज का वितरण कर दिया जाएगा। जैविक खेती के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर संजीव कुमार सिन्हा समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी