बीडीओ ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण

अरवल। बीडीओ प्रभाकर कुमार एवं शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह ने शुक्रवार को रामपुर चाय पंचायत मुख्यालय जाकर पंचायत आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:11 AM (IST)
बीडीओ ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण
बीडीओ ने किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण

अरवल। बीडीओ प्रभाकर कुमार एवं शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष संजीत सिंह ने शुक्रवार को रामपुर चाय पंचायत मुख्यालय जाकर पंचायत आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उनलोगों ने यहां रह रहे लोगों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें कोरोना जैसे संक्रामक बीमारी की जानकारी देते हुए बताया कि यहां रहकर आप लोग न सिर्फ अपना कल्याण कर रहे हैं बल्कि अपने परिवार एवं गांव का भी कल्याण कर रहे हैं । एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जिसके संक्रमण में आने के बाद 14 दिन के अंदर कभी भी इसका संक्रमण दिखलाई पड़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि 14 दिनों के लिए लोगों को अपने परिवार से अलग रखा जाए ।परिवार में होने वाली समस्या को देखते हुए सरकार ने पंचायत मुख्यालय में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की है। जिससे कि मजदूर वर्ग के ऐसे लोग जो दूसरे राज्य से आ रहे हैं उनको घर में रहने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसीलिए वे पंचायत मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में आ कर रहे। यहां रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी