पंस की बैठक में 11 नवंबर तक ओडीएफ का रखा गया लक्ष्य

प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 12:08 AM (IST)
पंस की बैठक में 11 नवंबर तक ओडीएफ का रखा गया लक्ष्य
पंस की बैठक में 11 नवंबर तक ओडीएफ का रखा गया लक्ष्य

प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख नीलम देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को तेजी से अमलीजामा पहनाने में सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए सफलता प्राप्त करनी है। बीडीओ ने कहा कि जिस पंचायत में ओडीएफ का कार्य प्रगति पर है वहां लाभुकों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख ने कहा कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसमें गुणवता का पूरा ख्याल रखा जाए। सरकार के सात निश्चय योजना का क्रियान्वयन गुणवता के साथ होनी चाहिए। नल जल योजना में कई बार शिकायत भी मिलती है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि कार्यों को बेहतर तरीके से अपने देखरेख में कराएं। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिखा सिन्हा ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के विस्तार के लिए बहाली की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीना कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीनिवास सिन्हा ने भी अपने विभाग के कार्य योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों का ऑनलाइन निबंधन किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि इसके लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक किसान योजनाओं का लाभ ले सकें। बैठक में पूरबारी मठिया प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बस स्टैंड में शौचालय का निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। मौके पर पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, जनक प्रसाद, मंजीत पासवान, मुखिया अर¨वद पटेल, लीलावती देवी, सोला देवी, नीतु कुमारी, जुली देवी, हेमंती देवी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी