एआईएसएफ समर्थकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

अरवल। जेएनयू के छात्रों पर पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज किए जाने के साथ ही शुल्क बृद्धि के विरोध में एआईएसएफ ने प्रतिरोध मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:05 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:12 AM (IST)
एआईएसएफ समर्थकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
एआईएसएफ समर्थकों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

अरवल। जेएनयू के छात्रों पर पुलिस द्वारा कथित लाठीचार्ज किए जाने के साथ ही शुल्क बृद्धि के विरोध में एआईएसएफ ने प्रतिरोध मार्च निकाला। इसका नेतृत्व राज्यपरिषद सदस्य कुमार वैभव और राकेश राही ने किया। विरोध मार्च अरवल जहानाबाद मोड़ से निकल कर विभिन्न मार्गों से होता हुआ प्रखंड परिसर पहुंच कर सभा मे तब्दील हो गया। इसकी अध्यक्षता राकेश राही ने की। इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपरिषद सदस्य ने कहा कि जेएनयू में शुल्क वृद्धि होने से गरीब परिवार के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसको लेकर देश के कोने कोने से छात्र छात्राओं द्वारा विरोध किया जा रहा है। लेकिन सरकार छात्रों की आवाज को सुनने के लिए तैयार नही है। उल्टे सरकार छात्रों की आवाज न सुनकर लाठीचार्ज करा रही है जो बेहद निदनीय है। जिस दिन पूरा देश प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मना रहा था। जेएनयू में दीक्षांत समारोह में उसी समय उपराष्ट्रपति और शिक्षामंत्री शिरकत कर रहे थे। छात्रों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया जो निदनीय है। इस अवसर पर बिटू कुमार रविन्द्र कुमार रमेश यादव समसुदुल अंसारी जसीम अंसारी के अलावे अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी