निरीक्षण में अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश

अरवल। जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 12:42 AM (IST)
निरीक्षण में अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश
निरीक्षण में अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश

अरवल। जिलाधिकारी सतीश कुमार ¨सह ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। जैसे-जैसे चिकित्सकों एवं कर्मियों को डीएम के आने की जानकारी मिली वे लेाग भी दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे। हालांकि इनमें से कई कर्मी ड्रेस कोड में नहीं थे। दरअसल उन्हें डीएम के आने की जानकारी भी नहीं थी। डीएम ने अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के बारे में जानकारी हासिल की। वहां पहुंचते ही उन्होंने रोस्टर रजिस्टर की मांग की। डीएम द्वारा जांच के दौरान चिकित्सक प्रमोद कुमार एवं कृष्णा कुमार ¨सह के अलावा आयूष चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद, वेद कुमार कर्ण तथा लिपिक कुमार विभूति भूषण एवं मुकेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने दवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कर्मी इस बात का ख्याल रखें कि जो भी मरीज यहां आते हैं उन्हें दवा लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर समेत कमरे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चाहे वार्ड हो या अस्पताल परिसर सभी की साफ-सफाई जरूरी है। यहां बीमार लोग इलाज के लिए आते हैं। ऐसी परिस्थिति में साफ-सफाई जरूरी है। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के जीवन बचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ले रखी है। लोग चिकित्सकों को भगवान समझते हैं। ऐसे में उनलोगों के द्वारा की जा रही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इलाज करा रहे मरीजों से भी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। हालांकि अस्पताल में मौजूद व्यवस्था से जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आए।

chat bot
आपका साथी