युवाओं ने किया विद्यालय में पौधारोपण

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित लक्ष्मी स्थान परिसर से सट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 12:34 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:12 AM (IST)
युवाओं ने किया विद्यालय में पौधारोपण
युवाओं ने किया विद्यालय में पौधारोपण

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित लक्ष्मी स्थान परिसर से सटे प्राथमिक विद्यालय में रविवार को ग्रामीण युवाओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय मां लक्ष्मी नवयुवक नाट्य कला परिषद के सदस्यों द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आधा दर्जन से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगायें गये । पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मौजूद युवाओं ने कहा की विश्व में बढ़ते प्रदूषण के कारण जीवन पर असर पड़ रहा है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधा लगाकर धरती को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है । सभी लोंगो को पौधा लगाने में बढ़ चढ़ कर आगे आना होगा । मौके पर ग्रामीण सह आदिवासी टोला के प्रधान शिक्षक राजीव रंजन ने कहा कि पौधारोपण कर पर्यावरण पर बढ़ते खतरे पर अंकुश लगाया जा सकता है । मौके पर उमानंद बैठा , अमर चौधरी , अंकित कुमार , सावन कुमार , आदर्श कुमार , आनंद कुमार , मोहित कुमार , छोटू, नीतेश, पुष्कर,करण , अनिकेश , पुण्यानंद कुमार , प्रमोद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी