जलस्तर में कमी, कटाव हुआ तेज

विगत एक सप्ताह से नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा होने के कारण सिकटी प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बकरा व नूना नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि हो गयी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jul 2017 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jul 2017 11:40 PM (IST)
जलस्तर में कमी, कटाव हुआ तेज
जलस्तर में कमी, कटाव हुआ तेज

अररिया। विगत एक सप्ताह से नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा होने के कारण सिकटी प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली बकरा व नूना नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि हो गयी थी। लेकिन मंगलवार की सुबह से जल स्तर में कमी आने के साथ ही बकरा नदी ने करहबाड़ी गांव के पास अपना कटाव काफी तेज कर दिया है। कटाव तेज होने से करहबाड़ी गांव के पास एवीएम सिकटी सड़क को बकरा नदी अपने में समा लेना चाहती है। अभी करहबाड़ी गांव के पास बकरा नदी से एवीएम सिकटी सड़क की दूरी महज 30 -35 फीट की दूरी बच गई है। जो कभी भी बकरा नदी करहबाड़ी गांव के पास एवीएम सिकटी सड़क को अपने में समा लेगी। लोगों का मानना है कि जब बकरा नदी का जल स्तर घटने लगता है, तब बकरा नदी अपना कटाव काफी तेज कर देता है।

chat bot
आपका साथी