जोगबनी कटिहार रेल लाइन पर यात्री ट्रेन के परिचालन शुरू होने पर लोगों में खुशी

संवाद सूत्र फारबिसगंज (अररिया) विगत एक वर्षों से बाधित कटिहार जोगबनी एवं कटिहार मनिह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:08 AM (IST)
जोगबनी कटिहार रेल लाइन पर यात्री ट्रेन के परिचालन शुरू होने पर लोगों में खुशी
जोगबनी कटिहार रेल लाइन पर यात्री ट्रेन के परिचालन शुरू होने पर लोगों में खुशी

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): विगत एक वर्षों से बाधित कटिहार जोगबनी एवं कटिहार मनिहारी तेजनारायनपुर रेल खंड पर यात्री ट्रेनों परिचालन को एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक मालीगांव द्वारा पुन: 26 एवं 28 अप्रैल से परिचालन प्रारंभ करने सहित रेल यात्रियों की सुबिधा व समस्याओं पर चर्चा हेतु आगामी 10 मई को रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक आयोजित किये जाने के निर्णय का कटिहार डिवीजन के रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति डीआरयूसीसी सदस्य प्रवीण कुमार ने स्वागत करते हुए एनएफ रेलवे महाप्रबंधक मालीगांव, मंडल रेल प्रबंधक,वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक कटिहार को साधुवाद प्रेषित किया है। बताते चलें की विगत चार महीनों से डीआरयूसीसी सदस्य कुमार सहित रेल यात्री से जुड़े अनेकों संगठनों सहित सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइंस के अनुरूप यात्री ट्रेनों की परिचालन के लिए निरंतर पत्राचार के माध्यम से मांग किया जाता रहा है। इससे भी पूर्व इन्ही मांगों पर ध्यान देते हुए एनएफ रेलवे द्वारा कटिहार से अन्य स्थान यथा सहरसा, समस्तीपुर, बरौनी दरभंगा के लिए भी यात्री ट्रेन प्रारंभ किया गया है। अब कटिहार जोगबनी व मनिहारी तेजनारायणपुर रेल खंड पर ट्रेनों के परिचालन शुरू करने पर रेलयात्रियों हर्ष जताया है।

वही ड़ीआरयूसीसी सदस्य प्रवीण कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल से कटिहार से जोगबनी के लिए ट्रायल बेसिस पर एक जोड़ी डीएमयू स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उसके बाद 27 अप्रैल से रेगुलरबेसिस पर 2 जोड़ी। जबकि 30 अप्रैल तक 6 जोड़ी ट्रैन चलाई जाएगी। कुमार ने कहा कि लोकल ट्रेनों के परिचालन से पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भार कम होगा। आम यात्रियों व्यपारियों किसानों मजदूरों के लिए न सिर्फ आर्थिक रूप सहायता प्रदान करेगा। बल्कि बीते एक वर्षो से बेरोजगार हो चुके स्टेशन पर स्टॉल लगाकर चाय व जन आहार बेचने वाले बादाम, पानी बोतल, खिलौने बेचने वालों के लिए भी बड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी