टोला सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भाग परवाहा में अक्षर आंचल योजना के तहत कार्य क

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 09:54 PM (IST)
टोला सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भाग परवाहा में अक्षर आंचल योजना के तहत कार्य करने वाले टोला सेवकों, तालिमी मरकज स्वयंसेवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक चंदन केआरपी ने लोगों को आवश्यक जानकारी दी। जिला लोक शिक्षा समिति अररिया के निर्देशानुसार इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के बच्चों की दक्षता का प्रतिमाह प्रतिवेदन, अक्षर आंचल केंद्र के महिलाओं के समूह का गठन एवं जीविका से जुड़ाव सहित अन्य जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में चिन्हित वर्ग से कमजोर बच्चों का विषयवार जांच कर उसे अच्छे मार्गदर्शन देकर उचित रास्ते पर लाने को कहा गया। मालूम हो कि सरकार के द्वारा इतने प्रयासों के बावजूद आज भी आसपास के दर्जनों गांवों में भारी तादाद में बच्चों का शिक्षित न होना अबूझ पहेली है।

वहीं मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर बासुकीनाथ झा ने मौजूद सभी स्वयंसेवकों को नियमित रूप से अपने विद्यालय जाने को कहा। उन सभी बच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा जो अपने विषय में कमजोर है। बच्चे विषय में जबतक ज्ञान हासिल नहीं कर पाते है तबतक उसमें खास मेहनत करने को कहा गया। श्री झा ने बताया कि सरकार ने इस कार्यक्रम को बड़े गंभीरता से लिया है एवं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महादलित, दलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के बच्चे किसी भी स्थिति में अशिक्षित न रह पाए। सरकार के द्वारा इतने प्रयासों के बावजूद महादलित समुदाय के बच्चों का पिछड़े रहना बहुत खेदजनक है। मौके पर एसआरजी गुलेंद्र कुमार गुलाब, वरीय प्रेरक उमर अली, सहदेव ऋषिदेव, उपेन्द्र ऋषिदेव, जगत ऋषिदेव सहित दर्जनों प्रशिक्षण में भाग ले रहे सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी