राग भैरवि और राग मालकौस की शानदार प्रस्तुति पर झूमे श्रोता

अररिया। स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल में सोमवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत को आमजन तक पहुंचाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 12:08 AM (IST)
राग भैरवि और राग मालकौस की शानदार प्रस्तुति पर झूमे श्रोता
राग भैरवि और राग मालकौस की शानदार प्रस्तुति पर झूमे श्रोता

अररिया। स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल में सोमवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता से प्रसिद्ध सरोद वादक पंडित देवाशीष भटाचार्य के साथ तबला वादक ज्योतिर्मय राय चौधरी के द्वारा राग भैरवि एवं राग मालकौस की शानदार प्रस्तुति दी गई। दोनों कलाकारों की युगलबंदी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के डिप्टी कमांडेंट मणीन्द्र ¨सह, सेवानिवृत्त कर्नल अजित दत्त, एसबीआइ के मुख्य शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, प्रसिद्ध बांसुरी वादक एवं राजनीतिज्ञ शम्भू नाथ मिश्र, द्विजदेनि स्मारक उच्च विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यपिका इंदिरा मिश्रा, ली अकादमी उच्च विद्यालय के शिक्षक हरिशंकर झा, एमपीएस की प्राचार्या पुतुल मिश्रा, निदेशक विकास मिश्रा, उप प्राचार्य बीएन झा, संगीत शिक्षक गो¨वद मिश्रा, कला शिक्षक गोकुल मिश्रा, रजनीकांत झा, पंकज झा आदि सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डी क्षेत्री जबकि प्राचार्य पुतुल मिश्रा के द्वारा स्वागत भाषण एवं डॉ. जी मुखर्जी के द्वारा इंट्रोड्क्टरी स्पीच दी गई। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का अभिवादन किया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद स्कूल के छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत के वास्तविक स्वरूप को देखने एवं जानने का मौका मिला।

chat bot
आपका साथी