मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदी ने निकाली रैली

अररिया। जीविका समूह कार्यालय कुर्साकांटा द्वारा लोकसभा चुनाव 19 को लेकर मंगलवार को ग्राम प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:16 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:16 AM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदी ने निकाली रैली
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदी ने निकाली रैली

अररिया। जीविका समूह कार्यालय कुर्साकांटा द्वारा लोकसभा चुनाव 19 को लेकर मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन पहुंसी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाताओं को जागरूक करते हुए जीविका दीदी ने गांवों में रैली निकाली। मतदान बहुमूल्य है मतदान को नजर अंदाज न करें, यह देश की दशा व दिशा निर्धारित करने के लिये लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पर्व है आदि स्लोगन का नारा दिया। मतदाताओं से अपील करते हुये उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर निर्भय होकर मतदान करें। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चुनाव आयोग द्वारा जारी स्लोगन वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, छोड़ कर अपने सारे काम, पहले करें मतदान, घर घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो। अभियान में जीविका द्वारा संचालित ग्राम पंचायत पहुंसी में पांच ग्राम संगठन की लगभग 560 जीविका दीदी ने भाग लिया। मौके पर जीविका के एसी रंजीत कुमार, सीसी पंकज कुमार, बीके रवि कुमार, बुद्धिनाथ कुमार, सीएम नीतू दीदी, रौशनी, पूर्णिमा, मिलन, खुशबू, मीना समेत जीविका समूह की दीदी शामिल थी ।

chat bot
आपका साथी