भयमुक्त वातावरण में मनाएं दुर्गा पूजा

अररिया। रानीगंज पुलिस ने दुर्गा पूजा के अवसर शांतिपूर्ण माहौल को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 12:28 AM (IST)
भयमुक्त वातावरण में मनाएं दुर्गा पूजा
भयमुक्त वातावरण में मनाएं दुर्गा पूजा

अररिया। रानीगंज पुलिस ने दुर्गा पूजा के अवसर शांतिपूर्ण माहौल को लेकर फ्लैग मार्च निकाला। थाना परिसर निकाला गया मोटरसाइकिल जत्था मंगलवार को रानीगंज बाजार, काला बलुआ, परसा हाट, गोपालपुर, जगता, बिशनपुर, पचिरा, हांसा बिशनपुर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों होकर गुजरा। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ¨कग कुंदन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी पंचायतों व पूजा स्थल क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का संदेश दिया गया है। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी भी तरह का कोई बात हो तो तुरंत थाना को सूचना देने की अपील लोगों से की जा रही है। मनचलों व हुड़दंगियों को सचेत कड़ी चेतवानी देते हुए कहा कि पूजा स्थल सहित क्षेत्र में शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक जय शंकर प्रसाद, दरोगा महानंद सोरेन, बृंद कुमार, बिरनारायन ¨सह, बब्बन ¨सह सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी