दो मवेशी चोर रंगे हाथ धराए, पुलिस को सुपुर्द

अररिया। थाना क्षेत्र के कालाबलुआ गांव में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने दो मवेशी चोरों को रंगे हा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Feb 2017 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 24 Feb 2017 12:10 AM (IST)
दो मवेशी चोर रंगे हाथ धराए, पुलिस को सुपुर्द
दो मवेशी चोर रंगे हाथ धराए, पुलिस को सुपुर्द

अररिया। थाना क्षेत्र के कालाबलुआ गांव में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने दो मवेशी चोरों को रंगे हाथों पकड़ पुलिस के हवाले किया। घटना को लेकर पीड़ित मवेशी पालक रमेश साह के बयान पर रानीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। दोनों चोर से पुलिस ने सघन पूछताछ के दौरान मवेशी चोर गिरोह को चिन्हित कर उसके कई सदस्यों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

घटना के अनुसार कालाबलुआ निवासी रमेश साह गुरुवार को अहले सुबह जब अपने मवेशियों को चारा देने के लिए गया तो वहां बंधा दो मवेशी (बैल) नहीं पाया।आनन फानन में अन्य ग्रामीणों के साथ वो अंपने मवेशी को ढूंढने निकल पड़ा। पशुपालक रमेश साह के अनुसार घर से कुछ फासले पर इंदरपुर नहर पर उसने कुछ युवकों को दोनों पशु को ले जाते देखा। ग्रामिणों के सहयोग से उनमें से दो युवक को मवेशी के साथ खदेड़ कर पकड़ लिया जब कि एनी भागने में सफल हो गया। मवेशी को चोरी कर ले जाते रंगे हाथों पकड़ा गया दोनों को रानीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। रानीगंज एसएचओ अश्वनी कुमार ने बताया कि दोनों मवेशी चोर ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनमे से एक मो. असगर पिता स्व. कारी साह जो नरपतगंज थाना क्षेत्र के पथरा पलार का रहने वाला है। जब कि दूसरा मो. अजहर पिता मुर्शिद कालाबलुआ का है। दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथी मो. नौशाद, मो. टोसिफ और घुटो साह सभी काला बलुआ निवासी को गिरोह का सदस्य बताया है।

chat bot
आपका साथी