सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होंगे नरपतगंज के सभी धर्म के लोग

अररिया। नरपतगंज में जागरण परिवार की ओर से 14 जून को 11 बजे दिन में एक सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। इस समय आप जहां भी हो दो मिनट के लिए खड़े होकर हाथ जोड़कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:13 AM (IST)
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होंगे नरपतगंज के सभी धर्म के लोग
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होंगे नरपतगंज के सभी धर्म के लोग

अररिया। नरपतगंज में जागरण परिवार की ओर से 14 जून को 11 बजे दिन में एक सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। इस समय आप जहां भी हो दो मिनट के लिए खड़े होकर हाथ जोड़कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। कोरोना महामारी के कारण अपनों को खोने का गम हमें ताउम्र रहेगा। अररिया जिला के रानीगंज में पति-पत्नी मृत्यु के संस्कार में भी कोई नहीं गया। उनकी बेटी ने पीपीई किट पहन कर माता को दफनाया,ऐसे ऐसे ²श्य दिखने को मिला। इस घाव को भरा नहीं जा सकता, लेकिन इसके दर्द को कम जरूर किया जा सकता है। लोगों की पीड़ा उस समय और भी बढ़ गई, जब वे अपनों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे सके। पीड़ित परिवारों को गले लगाकर ढांढ़स नहीं बंधा सके। इस क्रूर महामारी ने शोक प्रकट करने तक का अवसर हमसे छीन लिया। इसकी पीड़ा उन परिवारों को तो है ही, जिन्होंने अपनों को खोया है, लेकिन वे लोग भी दुखी हैं, जो अपनों को दुख नहीं बांट सके। दैनिक जागरण ने लोगों को यह मौका दिया है। जागरण परिवार की ओर से 14 जून सोमवार को सुबह 11 बजे एक सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा। इस समय आप जहां भी हों, दो मिनट के लिए खड़े होकर, हाथ जोड़कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करें। जागरण के इस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए संत समाज ने भी इसमें शामिल होने का संकल्प लिया है। साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वे भी मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। कोरोना के कारण जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना के साथ कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाएं और इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें।

फुलकाहा दुर्गा मंदिर के पूजारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। साथ ही ईश्वर से मृत लोगों के स्वजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते है। आगामी 14 जून को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को पूरा समर्थन है। इस दिन हम सभी दिन के 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मों की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। कोट जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए 14 जून को दैनिक जागरण की आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा बहुत ही सराहनीय प्रयास हैं जिनमें सभी धर्मों के लोग मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। -अनिल कुमार यादव, पूर्व विधायक, नरपतगंज

-कोरोना संक्रमण के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई। वैसे लोगों को श्रद्धांजलि देने की दिशा में दैनिक जागरण की ओर से की गई पहल सराहनीय है। प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी नरपतगंज

-कोरोना ने हमसे हजारों अपनों को छीना है। उनकी आत्मा की शांति के लिए दैनिक जागरण की सर्व धर्म प्रार्थना की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। हम सभी को 14 जून को पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनट के लिए मौन रख कोरोना के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देना है। संगीता रंजन, समाजसेवी, अंचरा पंचायत

14 जून को दैनिक जागरण के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करूंगा। इस प्रयास के लिए निश्चित रूप से पूरा जागरण परिवार बधाई के पात्र है। मृत लोगों के स्वजनों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मनीष यादव, राजद नेता

अपनों को खो चुके बेबस परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए सर्व धर्म प्रार्थना में मैं खुद तो शामिल रहूंगा ही साथ ही अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी को इसका इसमें शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। तमन्ना अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी