नेपाल से खाली ट्रकों का अवागमन शुरू

अररिया। इंडो नेपाल एकीकृत भूमि पत्तन पथ आखिरकार बुधवार की देर संध्या खोल दी गई। इस पथ के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 01:40 AM (IST)
नेपाल से खाली ट्रकों का अवागमन शुरू
नेपाल से खाली ट्रकों का अवागमन शुरू

अररिया। इंडो नेपाल एकीकृत भूमि पत्तन पथ आखिरकार बुधवार की देर संध्या खोल दी गई। इस पथ के खुलने से भारतीय महानगरों से नेपाल जाने वाली मालवाहक ट्रक तथा कंटेनर व पेट्रोलियम पदार्थों की लोरी अब नेपाल से सामग्री खाली कर वापस भारतीय क्षेत्र में प्रवेश हेतु आइसीपी चेक पोस्ट के रास्ते लौटेगी। आइसीपी के खुलने से अब जोगबनी वासियों को जाम से निजात मिल जाएगी। यह पांच दिसंबर से पांच जनवरी तक सिर्फ नेपाल से खाली वाहन आएंगे तथा सभी सामग्री से लदे ट्रक मुख्य द्वार से ही नेपाल जाएंगे। उक्त पथ संचालन का उद्घाटन नेपाल से आए मुख्य अतिथि मोरंग जिले के जिलाधिकारी रमेश कुमार केसी तथा नेपाल शस्त्र पुलिस वाहिनी संख्या 3 के एसपी बिक्रम हुमागयी, भारतीय कस्टम के सहायक आयुक्त एके सिह, सुप्रीटेंडेंट आलोक कुमार, एस एस बी 56वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक मनिन्द्र कुमार ¨सह, आईसीपी के सहायक प्रबंधक विशाल कुमार मिश्रा , कस्टम एसपी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा सामूहिक रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व भूमि पत्तन के सभागार में सभी अधिकारियों ने नेपाल से भारतीय क्षेत्रों में तथा भारत से नेपाल में मालवाहक वाहनों के आवागवन पर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान नेपाल के सीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि नेपाल में निर्माणाधीन चेकपोस्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है । शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद भारत से नेपाल जाने वाली सभी मालवाहक वाहनों का इसी रास्ते से आवागमन होगा। इसके लिए लगभग एक माह का समय और लगेगा। फिलहाल सिर्फ नेपाल से खाली वाहनों को चेकपोस्ट के पथ से भारत मे प्रवेश की अनुमति मिली है । वहीं कस्टम आयुक्त ने कहा कि जब सभी मालवाहक वहनों को आईसीपी के रास्ते नेपाल जाएगी तो जोगबनी में जाम की समस्या से लोगों को पूर्ण रूप से निजात मिल जाएगी । इस मौके पर रतन गिरी, अभिकत्र्ता नवीन कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, लक्ष्मण यादव सहित दर्जनों कस्टम से जुडे लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों व शहरवासियों ने खुशी जताई।

chat bot
आपका साथी