अधिकारियों का नहीं लगता है फोन : लक्ष्मीनारायण

अररिया। कोरोना महामारी के वक्त अधिकारियों का फोन नॉट रिचेबल है। इसके कारण लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 11:10 PM (IST)
अधिकारियों का नहीं लगता है फोन : लक्ष्मीनारायण
अधिकारियों का नहीं लगता है फोन : लक्ष्मीनारायण

अररिया। कोरोना महामारी के वक्त अधिकारियों का फोन नॉट रिचेबल है। इसके कारण लोगों को अपनी समस्या बताने में काफी कठिनाई हो रही है। पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ने आरोप लगाया कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में विभागीय अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करने में व्यस्त हैं । फारबिसगंज प्रखंड की कई पंचायत में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है लेकिन किसी भी सेंटर में माकूल व्यवस्था नहीं है और जब अधिकारियों को इस संबद्ध में जानकारी देने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया जाता है तो फोन स्विच ऑफ आता है या अगर लग भी जाए तो फोन रिसीव नहीं करते हैं । उन्होंने कहा किउ आखिर लोगों को किसके भरोसे बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था का क्वारंटाइन किया गया है । उन्होंने आशंका जताया की अधिकारियों की लापरवाही से कही कोई अनहोनी न हो जाए। विदित हो कि हरिपुर क्वारंटाइन सेंटर की समस्या से जब संबंधित अधिकारियों को फोन किया गया तो किसी भी अधिकारी ने फोन उठाने या पुन: कॉल करने की जहमत नहीं किया।

chat bot
आपका साथी