जिले में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, पांच लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अररिया। जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। शनिवार तक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:10 AM (IST)
जिले में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, पांच लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, पांच लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अररिया। जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। शनिवार तक कुल पांच नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। जिले में कोविड-19 संक्रमण जांच हेतु अबतक 877 व्यक्तियों का सैंपल संग्रह किया गया है। जिसमें 776 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। शेष 51 व्यक्तियों का रिपोर्ट प्रत्याशा में है। जिले में अबतक कुल 39 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं 05 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिन्हें पूर्व में ही अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। आज की तिथि तक कुल 33 व्यक्तियों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

----

कोरोना संकट के बीच मिल रहा अनाज कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बीच सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले नि: शुल्क चावल, गेहूं, दाल का वितरण लगातार जारी है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार ने बताया कि शारीरिक दूरी का पालन नियम के अनुसार किया जा रहा है। बेलाही नहर बथनाहा में लोग शारीरिक दूरी के साथ कड़ी धूप में अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। लेकिन किसी ने भी शारीरिक दूरी का उल्लंघन नहीं किया। पीडीएस दुकानदार द्वारा बताया गया कि चावल एवं गेहूं, दोनों तरह के अनाज का वितरण किया जा रहा है। निर्माणाधीन मीटिग हॉल का डीएम ने किया निरीक्षण अररिया: शनिवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा समाहरणालय परिसर में बन रहे निर्माणधीन मीटिग हाल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी, द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन को शेष निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि इस मीटिग हॉल के निर्माण के बाद बड़े बैठक एवं महत्वपूर्ण मीटिग कराने में जिला प्रशासन को किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों की हो रही नियमित जांच अररिया: कोरोना को लेकर लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों का गृह जिला अररिया आने का क्रम जारी है। डीपीआरओ ने बताया कि प्रंखड स्तर पर संचालित क्वॉरंटाइन केन्द्रों की संख्या 422 हो गई है। क्वारंटाइन सेंटर में शनिवार तक कुल 29318 व्यक्ति रह रहे हैं। इन सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से मेडिकल जाँच किया जा रहा है। साथ ही साथ शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उन्हें सभी प्रकार के आवश्यक संसाधन, भोजन, पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही साथ साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था की गई है।

पचास हजार से अधिक प्रवासी पहुंचे अररिया जिले में शनिवार तक कुल 82 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिकों को लेकर अपने गृह जिला अररिया पहुंची है। ट्रेनों से आये हुए 54978 प्रवासी व्यक्तियों की स्क्रीनिग कराई गई है। स्क्रीनिग के पश्चात गृह जिला अररिया के प्रवासी व्यक्तियों को उनके संबंधित प्रखंड के क्वॉरंटाइन केन्द्रों में रखा गया है। अन्य जिलों के प्रवासी व्यक्तियों का संबंधित गृह जिले में बस द्वारा भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी