गलत आरोप लगाकर मेरी छवि को बदनाम करने की हो रही साजिश : सरफराज

अररिया। अररिया के पूर्व सांसद व जोकीहाट विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहे सरफराज आलम ने अरि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 07:15 PM (IST)
गलत आरोप लगाकर मेरी छवि को बदनाम करने की हो रही साजिश : सरफराज
गलत आरोप लगाकर मेरी छवि को बदनाम करने की हो रही साजिश : सरफराज

अररिया। अररिया के पूर्व सांसद व जोकीहाट विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहे सरफराज आलम ने अररिया स्थित अपने आवास पर मंगलवार को प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित कर अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया।

उन्होंने कहा जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम मुझपर गलत और मनगढ़ंत आरोप लगाकर बदनाम करने की नापाक साजिश कर रहे हैं। मेरी छवि को जनता के सामने धूमिल करना चाहते हैं। दो दिन पूर्व जिस घटना को गलत तरीके से पेश कर लोगों को जो गुमराह करने की कोशिश की जा रही है उसे जनता बखूबी समझती है। उन्होंने कहा जोकीहाट के सिसौना में वे अपनी मां से मिलने गये थे। मां से मिलना उनका हालचाल पूछना कोई अपराध है क्या। जो मां मेरे दिल में बस्ती है मेरी आत्मा है उसे अपमान करने की बात कह अफवाह फैलाना इससे गलत हरकत और क्या हो सकती है। हार जीत तो चुनाव में लगा रहता है लेकिन मां से मुलाकात पर गंदी साजिश करना ये मेरे प्रति एक घोर अपराध है। पूर्व सांसद आलम ने कहा कि सिसौना स्थित आवास को विधायक शाहनवा•ा आलम अपना निजी आवास बता रहे है। वो मकान स्व तस्लीम उद्दीन साहब का है। जिसे मेरे पिता और मैनें मिलकर बनाया था। आज उस आवास को अपना निजी आवास बताकर शाहनवाज आलम क्या साबित करना चाहते हैं । वो मकान हमसब पूरे परिवार का है। सरफराज आलम ने कहा वे चुनाव में आए जनादेश का सम्मान करते हैं चुनाव में कोई जीतता है तो कोई हारता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सत्ता के नशे में चूर होकर सारे मान मर्यादा को ही खत्म कर दिया जाए ।उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि पूरे घटना क्रम की निष्पक्ष जांचकर दोषी के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जाए ।साथ ही उन्होंने सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन की आत्मा को दुख पहुंचाने वाले लोगों को अपनी ओछी हरकत से बाज आने की बात कही ।मौके पर इश्तेयाक आलम ,पप्पू पासवान, अरशद रजा ,हाजी खलील और राशिक अंजुम आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी