सांस्कृतिक समागम समाज को जोड़ने में सहायक

अररिया। विजयदशमी के अवसर पर प्रखंड के दुर्गा मंदिर जहानपुर में बुधवार की रात्रि भक्ति जाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 06:15 AM (IST)
सांस्कृतिक समागम समाज को जोड़ने में सहायक
सांस्कृतिक समागम समाज को जोड़ने में सहायक

अररिया। विजयदशमी के अवसर पर प्रखंड के दुर्गा मंदिर जहानपुर में बुधवार की रात्रि भक्ति जागरण का शुभारंभ करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, समाजसेवी अजय कुमार झा, बालकृष्ण झा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। दूर-दूर से पहुंचे दर्शकों को रंगमंच पर कलाकारों के शिक्षाप्रद संदेश से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। सांसद तथा विधायक ने नाट्य कला परिषद जहानपुर के सदस्यों की तारीफ की और कहा कि इस रंगमंच ने एक से एक महान नायक पैदा किया है। एमपी ने कहा कि सांस्कृतिक समागम समाज में सौहार्द तथा प्रेम बढ़ाता है। विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि मैं अस्वस्थ हूं। लेकिन जहानपुर गांव वासियों के प्रेम और मोहब्बत ने मुझे यहां खींच लाया है। इस गांव के लोग देश-विदेश में महत्वपूर्ण पदों में रहकर देश की सेवा कर रहे हैं जो सबों के लिए अनुकरणीय है। दर्शकों को जोकीहाट थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव तथा केसर्रा पंचायत के मुखिया नागेश्वर पासवान ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों को बुके तथा शाल देकर सम्मानित किया गया। इस बीच दर्शकों की भारी भीड़ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। मंच संचालन कुमोद रंजन ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में समिति के अध्यक्ष रंजीत ठाकुर, सचिव अविनाश झा, रवि झा, धर्मेंद्र दर्शन, प्रभाकर ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, धीरू झा, चंदन ठाकुर , बब्बू झा, राजेश रंजन, पंसस बलित झा, सोनू सिंह, मिठ्ठू झा, निप्पू, सहित संपूर्ण ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी