विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त : थानाध्यक्ष

अररिया। मुहर्रम को लेकर सिमराहा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 12:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 12:30 AM (IST)
विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त : थानाध्यक्ष
विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त : थानाध्यक्ष

अररिया। मुहर्रम को लेकर सिमराहा थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिमराहा थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने की। बैठक में पंचायत प्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वहीं बैठक में खवासपूर,औराही, मिर्जापुर,सिमराहा सहित कई जगहों के मुहर्रम कमिटी के सदस्यों ने भी भाग लिया। थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित लोगों से मुहर्रम शांति पूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद है तथा विधि व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के मौके पर जगह- जगह प्रशासनिक बल भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि सहित गणमान लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे तथा प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एसआइ डीपी यादव, गिरजा पंडित, मुखिया प्रतिनिधि श्याम ततमा, सरपंच प्रतिनिधि मोनब्बर आलम, सरवर आलम, मोनीम अख्तर, मो.जलील, विनय कुमार, शमी मोहम्मद, मो. समसुल, मो.नसीर सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी