पुलिस निरीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद डीएसपी ने लिया जायजा

अररिया। रानीगंज के पुलिस निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव का भ्रष्टाचार वाला वीडियो वायरल की ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 01:29 AM (IST)
पुलिस निरीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद डीएसपी ने लिया जायजा
पुलिस निरीक्षक पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद डीएसपी ने लिया जायजा

अररिया। रानीगंज के पुलिस निरीक्षक जयशंकर प्रसाद यादव का भ्रष्टाचार वाला वीडियो वायरल की खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को अररिया डीएसपी कुमार देवेंन्द्र ¨सह रानीगंज थाना पहुंचकर कई ¨बदुओं पर जानकारी ली। लेकिन पत्रकारों को कुछ भी बताने से उन्होने इंकार कर दिया। वीडियो वायरल मामले में सबों का ध्यान एसपी धूरत शायली पर टिकी है। आखिर भ्रष्टाचार को आरोप झेल रहे पुलिस निरीक्षक पर वे क्या कार्रवाई करतीं हैं। उधर वीडियो वायरल करने वाले पुलिस निरीक्षक कार्यालय रानीगंज में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि हमने कई बार इंस्पेक्टर साहब को कहा था कि सर हम सिपाही से एएसआई बने हैं और लगभग नो महीने से रानीगंज सर्किल में काम कर रहा हूं। ऐसा करने से उनपर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा। मैं जब किसी दिन विजिलेंस के हाथों गिरफ्तार हुआ तो मेरा परिवार व बाल बच्चे का क्या होगा। लेकिन निरीक्षक महोदय अपनी आदत से बाज नहीं आये तो मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय में वीडियो बना कर भेज दिया। अब मुझ पर कई तरफ से दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं मेरे साथ कोई अनहोनी न हो जाय। एएसआइ ने कहा कि मेरी नौकरी पर भी खतरा आ सकता है। बताया कि रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में दो चौकीदार, एक सिपाही जो कंप्यूटर ऑपरेटर हैं सभी का हवाला देते हुए कहा कि सभी लोग हमेशा डरे सहमे रहते थे। आश्चर्य की बात यह है कि इतना बड़ा मामला के बाद भी अबतक इंसपेक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं होना सुशासन पर प्रश्नचिन्ह लगता प्रतीत हो रहा है। हालांकि कुछ देर के लिए डीएसपी अररिया केडी ¨सह रानीगंज पहुंचकर जायजा लिया लेकिन शीघ्र हीं निकल गये। उन्होंने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

--कोट--

जिले में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। भोले भाले जिलेवासियों को भ्रष्ट आफिसर लूट रहे हैं। सुशासन में लूटतंत्र हावी है। पुलिस निरीक्षक वाला वीडियो की उच्चस्तरीय जांच की जाए। पुलिस विभाग के अधिकारी द्वारा ही वीडियो वायरल करने और खुलेआम आरोप लगाने के बावजूद जयशंकर यादव पद पर बने हैं यह ताज्जुब की बात है।

मो कमरूज्जमा, राजद जिलाध्यक्ष, अररिया

chat bot
आपका साथी