वायरल वीडियो मामले में गांव पहुंचकर एसपी ने ली जानकारी

अररिया। सिकटी प्रखंड के सिमलबनी गांव में मवेशी चोरी के आरोप में पीट पीट कर की गई हत्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 01:33 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 01:33 AM (IST)
वायरल वीडियो मामले में गांव पहुंचकर एसपी ने ली जानकारी
वायरल वीडियो मामले में गांव पहुंचकर एसपी ने ली जानकारी

अररिया। सिकटी प्रखंड के सिमलबनी गांव में मवेशी चोरी के आरोप में पीट पीट कर की गई हत्या का वीडियो वायरल होने के बाद मृतक के परिजनों द्वारा कार्रवाई की मांग एवं उपजे तनाव के हालात की जानकारी लेने शनिवार को पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सिमलबनी गांव पहुंची। गांव पहुंचकर एसपी ने लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। इससे पहले वो पड़रिया खान टोला पहुंचकर घटना की रात हुए कौव्वाली कार्यक्रम के बारे में भी पूछताछ की। एसपी ने सिमलबनी गांव के मुस्लिम जिसके घर घटना की रात मवेशी चोरी के प्रयास की बात कही गई है वहां भी घटना के विषय मे पूछताछ कर जानकारी ली । इनके अलावा महतो टोला के श्री प्रसाद महतो,रामजी महतो,रामप्रसाद महतो से भी पूछताछ कर जानकारी ली। गांव मे मौजूद अन्य लोगों को वीडियो दिखाकर पूछताछ की गई। हालांकि एसपी के साथ पहुंचे पुलिस बल को देख वीडियो की पहचान पर कार्रवाई के भय से गांव के अधिकांश नवयुवक गांव से गायब थे। इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ केडी ¨सह,सिकटी थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं पुलिस बल मौजूद थे। बहरहाल पुलिस अधीक्षक के जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचने एवं पूछताछ करने के बाद की कार्रवाई का डर लोगों को सता रहा है। जांच के क्रम में एसपी ने बताया कि अभी जांच प्रारंभिक चरण में है। महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी