जीईएम पोर्टल के माध्यम खरीदारी करना आसान : एसडीओ

अररिया। सार्वजनिक खरीदारी सरकार की आर्थिक गतिविधियों का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:01 AM (IST)
जीईएम पोर्टल के माध्यम खरीदारी करना आसान : एसडीओ
जीईएम पोर्टल के माध्यम खरीदारी करना आसान : एसडीओ

अररिया। सार्वजनिक खरीदारी सरकार की आर्थिक गतिविधियों का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। यही कारण है कि सार्वजनिक खरीदारी में सुधार लाना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। गवर्नेमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) सरकार का एक बहुत साहसिक कदम है। जीएम पोर्टल के माध्यम मिनटों खरीदारी की जा सकी है। इसके माध्यम खरीदारी करना आसान हो गया है। यह बात एसडीओ प्रशांत कुमार ने बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में जीईएम के एक दिवसीय कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उन तरीकों में बदलाव लाना है जिनमें सरकारी मंत्रालयों और विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और केन्द्र सरकार के अन्य शीर्ष स्वायत्त निकायों द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीदारी की जाती है। वहीं उप समाहर्ता संजय कुमार ने भी जीईम को उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षक के रूप में मौजूद विनीत झा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग की तकनीकी मदद से उत्पादों और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ही कार्यशाला आयोजित की गई। जीईएम पूरी तरह से काग•ा रहित, कैशलेस और प्रणाली संचालित ई-मार्केटप्लेस है। जीईएम विक्रेताओं के पंजीकरण तथा वस्तुओं की खरीद आदि करने और भुगतान प्रोसे¨सग में मानव हस्तक्षेप को समाप्त करने का कार्य करता है। एक खुला मंच होने के कारण जीईएम सरकार के साथ व्यापार की इच्छा रखने वाले वास्तविक आपूर्तिकर्ताओं के लिये कोई प्रवेश बाधा पैदा नहीं करता है। पीएफएमएस और स्टेट बैंक ऑफ मल्टी ऑप्शन प्रणाली के साथ एकीकरण के माध्यम से जीईएम पर ऑनलाइन, कैशलेस और समयबद्ध भुगतान किया जा सकता है। - खरीदारी कि प्रक्रिया ऑनलाइन प्राशिक्षण में कहा गया कि जीईएम पर सीधी खरीदारी मिनटों में की जा सकती है क्योंकि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और उचित मूल्यों का पता लगाने के लिये ऑनलाइन उपकरणों के साथ पूरी तरह एकीकृत भी है। अधिक कीमत की खरीदारी के लिये बोली, नीलामी जैसी सुविधाएँ सरकारी क्षेत्र में प्रचलित ई-खरीदारी प्रणालियों की तुलना में बहुत अधिक पारदर्शी और कुशल होती है। साथ ही उचित मूल्य का पता लगाने में मददगार साबित होती है। मौके पर विभिन्न विभाग के व्ययन व निकासी पदाधिकारी व विभागीय कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी