अजगर को पकड़कर किया वन विभाग के हवाले

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के अडराहा में किसान मिथलेश यादव के भूसा घर में अजगर मिलने की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:06 AM (IST)
अजगर को पकड़कर किया वन विभाग के हवाले
अजगर को पकड़कर किया वन विभाग के हवाले

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड के अडराहा में किसान मिथलेश यादव के भूसा घर में अजगर मिलने की सूचना मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार अडराहा वार्ड नंबर चार में किसान मिथलेश के भूसा घर में जब मवेशी को खिलाने के भूसा निकालने गया तो अजगर को टीन के निचले हिस्से में टाटी पर दिखा। जिसके बाद शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान ह्यूमन राइट सर्वाइवर टीम के स्थानीय सदस्य मिथुन यादव भी वहां मौजूद थे। लोगों को अजगर को नही मारने दिया तथा स्थानीय युवाओं की मदद से अजगर को भारी मशक्कत से पकड़कर एक जाल में कैद कर दिया तथा वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी