नवंबर तक मुफ्त राशन देगी सरकार, गरीबों को मिलेगी राहत

संसू अररिया कोरोना को लेकर सरकार ने देश के गरीबों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:14 AM (IST)
नवंबर तक मुफ्त राशन देगी सरकार, गरीबों को मिलेगी राहत
नवंबर तक मुफ्त राशन देगी सरकार, गरीबों को मिलेगी राहत

संसू, अररिया: कोरोना को लेकर सरकार ने देश के गरीबों को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने देश के सभी राशन कार्ड धारियों को अब नवंबर तक मुफ्त राशन देगी। अररिया लोजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार ने गुरुवार को अररिया के होटल में प्रेस वार्ता कर इस सराहनीय कार्य के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षक मंत्री रामविलास पासवान को बधाई दी है। उन्होंने कहा की इस फैसले से गरीब और प्रवासी मजदूरों को काफी लाभ होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा की आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देन•ार लोजपा ने सभी बूथ कमिटी,पंचायत कमिटी,प्रखंड और •िाला कमिटी का गठन कर लिया है।उन्होने कहा को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देश पर सूबे के सभी 243 सीटों पर पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है जो भी सीट लोजपा को मिलेगी वहां चुनाव लड़ेगी और जहां गठबंधन साथी को सीट मिलेगी उसके लिए काम करेगी। ऐसे उन्होंने कहा की अररिया •िाला में तीन विधान सभा सीट अररिया ,नरपतगंज और जोकिहाट सीट पर दावा करेगी ।उन्होंने कहा अररिया तो शुरू से ही लोजपा की सीट रही है ।मौके पर युवा लोजपा •िाला अध्यक्ष मोकर्रीब आईटी सेल अध्यक्ष अनुप पासवान ,लेबर सेल •िाला अध्यक्ष म•ाहर आलम नरपतगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रितम यादव उपाध्यक्ष शंभू यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी