भूमि विवाद में मारपीट,चार गंभीर रुप से घायल

अररिया। बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 11 में शुकवार को भूमि विवाद के कारण दो प

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 09:43 PM (IST)
भूमि विवाद में मारपीट,चार गंभीर रुप से घायल

अररिया। बथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 11 में शुकवार को भूमि विवाद के कारण दो पक्षों में हुई भीषण मारपीट में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । गंभीर रुप से घायल मो. मुसहारू, जिबदुन खातून , तबरेज आलम , खैरुन खातून का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है । घायलो ने बताया कि रास्ता के •ामीन के लिये गांव के ही ताहिर बैठा, इन्ताज, शहमद ,अहमद ,इरफान सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल करते हुए उनके घर में भी आग लगा दिया । इधर प्रखंड से सुचना पर पहुंची दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया । बथानाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों से मारपीट को लेकर आवेदन दिया गया है । उन्होंने बताया की दोनो पक्षों से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है । पुलिस मामले मामले का अनुसंधान कर रही है ।

chat bot
आपका साथी