मतदाताओं को पांच तक किया जाएगा जागरूक

अररिया। जिले में सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन कमर कस चुका है। मतदान प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:40 PM (IST)
मतदाताओं को पांच तक किया जाएगा जागरूक
मतदाताओं को पांच तक किया जाएगा जागरूक

अररिया। जिले में सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन कमर कस चुका है। मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। शुक्रवार को डीईओ राजकुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। जागरूकता रैली में शामिल कला जत्था के 30 से अधिक सदस्यों द्वारा बोर्ड बैनर के माध्यम से आम लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से निकालकर शहर के एडीबी चौक, आश्रम चौक, महादेव चौक, चांदनी चौक और अन्य मुख्य मार्गो से गुजरकर समाहरणालय परिसर पहुंची। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए डीईओ ने बताया कि सात नवंबर को जिले में होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन सभी आवश्यक तैयारी कर चुका है। डीएम के आदेश अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी हम लोग जागरूक है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तीन कला जत्था दल का गठन किया गया है और उनके रूट चार्ट भी तय किये गए है। पांच नवंबर तक ये तीनो दल छह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर नियमित रूप से मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करेंगे। मोके पर कला जत्था दल के अजय कुमार राम,धर्मेंद्र कुमार, बादल कुमार, डब्लू कुमार, विजय कुमार, रोहित कुमार, रेशमी कुमारी, रोशनी कुमारी, प्रकाश कुमार लालू, कुंदन कुमार, सुशांत कुमार, सौरभ कुमार, सूरज कुमार, शबीना खातून, काजल कुमारी, पवन कुमार, रामबिलास यादव और अन्य कला जत्था के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी