घूरना में निकाला गया फ्लैग मार्च

अररिया। नरपतगंज के घूरना थाना परिसर से मंगलवार को पुलिस व एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:03 AM (IST)
घूरना में निकाला गया फ्लैग मार्च
घूरना में निकाला गया फ्लैग मार्च

अररिया। नरपतगंज के घूरना थाना परिसर से मंगलवार को पुलिस व एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। जो घूरना थाना परिसर से निकलकर पथराहा, जटवारा होते हुए घूरना बाजार, महेशपट्टी , होते हुए पुन: घूरना बाजार में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व घुरना थाना के एसआइ अमित कुमार यादव ने किया। घूरना थाना के एसआइ अमित कुमार यादव ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करना है। सभी बूथों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना है। बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य है मतदान के लिए शांतिपूर्वक वातावरण तैयार करना है। इस दौरान जगह जगह लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। हर मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। घूरना थाना क्षेत्र में लगातार किये जा रहे हैं फ्लैग मार्च एवं प्रशासन की गतिविधि से असामाजिक तत्वों एवं शराब तस्करों में हड़कंप का माहौल है। वहीं प्रशासन द्वारा हर मतदान केंद्र एवं आसपास के क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान इंडो नेपाल सीमा पर वाहनों की भी जांच की गई कई ऐसे वाहन बिना कागजात के मिले जिसे थाना लाया गया और उसे चालान काट कर छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी