धरती तक लटकते करंट-तार से युवक की मौत

अररिया। फारबिसगंज के मटियारी पंचायत में सोमवार की रात नहर के किनारे लटक रहे ग्यारह

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 11:18 PM (IST)
धरती तक लटकते करंट-तार से युवक की मौत

अररिया। फारबिसगंज के मटियारी पंचायत में सोमवार की रात नहर के किनारे लटक रहे ग्यारह हजार वोल्ट के विद्युत तार के चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई । वहीं युवक के साथ मौजूद गांव का ही एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसका फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतक रंजीत पासवान पिता रामेश्वर पासवान मटियारी वार्ड संख्या 2 का निवासी है । जबकि गंभीर रुप से घायल युवक दिनेश पासवान पिता विद्यानंद पासवान गांव का ही रहने वाला है । घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि उक्त दोनों युवक सोमवार की रात पास ही स्थित नहर के समीप मछली मारने गये थे । जहां 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार विगत कई महीनों से नीचे लटक रहा है । रात के अंधेरे में दोनो युवकों को विद्युत का तार नजर नहीं आया एवं उसके चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों द्वारा दोनो युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया । अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने युवक रंजीत को मृत घोषित कर दिया । वहीं गंभीर रुप से घायल दिनेश अस्पताल में इलाजरत है । अचानक हुए घटना से मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक युवक मजदूरी का काम करता था । युवक का दस वर्ष पूर्व शादी हुई थी जिससे चार पुत्री भी है । मृतक के आवास पर बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने पहुंचकर पीडित परिवार को सांत्वना दी। मुखिया प्रदीप देव, सरपंच लक्ष्मी पासवान, हरेंद्र ठाकुर, विनोद मंडल, अस्मित पासवान, श्यामनंदन राय, सूद्लू मंडल, चमेली पासवान, भगवान लाल देव सहित अन्य घटना को दुखद बताया ।

chat bot
आपका साथी