स्वच्छता अभियान में कच्ची गलियां बन रहीं बाधक

अररिया। स्वच्छता अभियान के तहत सिकटी को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने के लिए लगातार अभि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 12:36 AM (IST)
स्वच्छता अभियान में कच्ची गलियां बन रहीं बाधक
स्वच्छता अभियान में कच्ची गलियां बन रहीं बाधक

अररिया। स्वच्छता अभियान के तहत सिकटी को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने के लिए लगातार अभियान चल रहा है। वहीं गांवों में लगातार बारिश होने से ईंट ले जाना मुश्किल हो गया है। यह जानकारी देते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष रमेश कुमार यादव ने बताया कि पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, शिक्षक, साक्षरता प्रेरक,जीविका कर्मी आदि जागरुकता अभियान चल रहे हैं। अधिकांश ग्रामीण शौचालय बनाना चाहते हैं लेकिन ईंट का बढ़ता मूल्य और लगातार हो रही बरसात से गांव की गलियों में ईंट पहुंचाना मुश्किल हो गया गया है। डेढ़ नंबर का दोयम ईंट की कीमत 7500 रुपये के स्थान पर ईंट भट्टा संचालकों के द्वारा 11,500 रुपये प्रति हजार में दिया जा रहा है। ठेंगापुर पंचायत के महेश मंडल, गणेश मंडल, गयानंद मंडल, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार, पवन लाल शर्मा, उपेन्द्र शरमा, असेश्वर मंडल आदि ने भी बताया कि लगातार बारिश और ईंट की बढ़ती कीमत शौचालय निर्माण में बाधक बन रही है।

chat bot
आपका साथी