सीमांचल की बदहाली दूर करने के लिए सभी को पहल करने की जरूरत: मौलाना कबीरउद्दीन

अररिया। अररिया प्रखंड स्थित रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मदरसा नुरुल मारीफ अली मियां नगर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:59 PM (IST)
सीमांचल की बदहाली दूर करने के लिए सभी को पहल करने की जरूरत: मौलाना कबीरउद्दीन
सीमांचल की बदहाली दूर करने के लिए सभी को पहल करने की जरूरत: मौलाना कबीरउद्दीन

अररिया।

अररिया प्रखंड स्थित रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मदरसा नुरुल मारीफ अली मियां नगर दियागंज में बुधवार को मदरसा के संस्थापक व समाज सुधार समिति रानीगंज के अध्यक्ष मौलाना कबीरउद्दीन फरान मुजाहिरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि सीमांचल में समस्याओं का अंबार है। यहां के लोग हर वर्ष भीषण बाढ़ की समस्या से जूझने को विवश हैं। बाढ़ के कारण आज सीमांचल में बदहाली ,बेरोजगारी ,गरीबी और पलायन की समस्या मुख्य रूप से देखी जा रही है। मौलाना कबीरउद्दीन ने कहा कि सीमांचल की विभिन्न समस्याओं से निजात के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दल के लोगों को ईमानदारी से प्रयास करने की जरूरत है। जिसमें यहां के सभी जनता के सहयोग की भी जरूरत है। आज इलाके में कोई उद्योग धंधा नहीं रहने के कारण बेरोजगारी चरम पर है और यही कारण है कि सबसे ज्यादा पलायन भी यहीं से होता है। उन्होंने कहा कि सीमांचल को बाढ़ से स्थाई समाधान के लिए नदी में भरी गाद को साफ करने की जरूरत है। साथ ही सीमांचल गांधी तस्लीमउद्दीन के ड्रीम प्रोजेक्ट महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट पर काम करने की जरूरत है। जब तक बाढ़ का स्थायी समाधान नहीं होगा हम सीमांचल के विकास की कल्पना नहीं कर सकते। मौलाना कबीरउद्दीन मुजाहिरी ने कहा कि अररिया में तकनीकी और उच्च शिक्षा की भारी कमी है। इस दिशा में सार्थक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि एमआईएम के नेताओं को भी सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने की जरूरत है ।मौलाना कबीरउद्दीन फरान मुजाहिरी ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने में सरकार के साथ जन सहयोग भी जरूरी है । मौके पर मौलाना •ाुबैर अहमद मुजाहिरी और मदरसा नुरुल मारीफ दियागंज के नाजिम मौलाना गुफरान अहमद मुजाहिरी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी