कुसियरगांव में सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

अररिया। प्रखंड की कुसियरगांव पंचायत में नाबार्ड योजना से बनने वाली सड़क का शिलान्यास अररि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:52 AM (IST)
कुसियरगांव में सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
कुसियरगांव में सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

अररिया। प्रखंड की कुसियरगांव पंचायत में नाबार्ड योजना से बनने वाली सड़क का शिलान्यास अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने मंगलवार को किया ।कुसियरगांव के कबीर चौक से गैड़ा मोड़ तक सवा दो किलो मीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसकी प्राक्कलित राशि एक करोड़ 19 लाख है । मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है । हर जगह सड़क का जाल बिछाया जा रहा है ।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि ये सड़क पिछले पच्चीस साल से जर्जर था । इस सड़क को इससे पूर्व विधायक अबिदुर रहमान के पिता पूर्व मंत्री स्व मोईदुर रहमान ने बनाया था । आज पच्चीस साल बाद उनके पुत्र विधायक अबिदुर रहमान के अथक प्रयास से बनाया जा रहा है । सड़क निर्माण की बात से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। मौके पर पंचायत के मुखिया धर्मेद्र यादव ,समिति फागु लाल ऋषिदेव ,सरपंच संजय यादव ,अर¨वद कुमार ,पूर्व •िाप सदस्य इरसादुर रहमान ,•ाफरुल हसन ,कौशल वर्मा ,मुकेश यादव ,दिवाकर ,पंकज सदानंद ,प्रमोद यादव ,राजेश ,देवल यादव ,विष्णु यादव ,परदेशी ऋषिदेव ,मु सैयाद के एलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी