शिक्षकों के हित में नहीं सोचने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगे: प्रदेश अध्यक्ष

अररिया। शिक्षकों के हित में बात नहीं करने वाली सरकार को नियोजित शिक्षक उखाड़ फेकें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 11:43 PM (IST)
शिक्षकों के हित में नहीं सोचने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगे: प्रदेश अध्यक्ष
शिक्षकों के हित में नहीं सोचने वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगे: प्रदेश अध्यक्ष

अररिया। शिक्षकों के हित में बात नहीं करने वाली सरकार को नियोजित शिक्षक उखाड़ फेकेंगे। समान काम के लिए समान वेतन शिक्षकों को नही मिलेगा तो इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार जिम्मेदार होंगे। यह बातें बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने एकदिवसीय जिला सम्मेलन के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी जोकीहाट में शनिवार को कही। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि हाईकोर्ट की तरह सुप्रीम कोर्ट भी 31 जुलाई को शिक्षकों के पक्ष में निर्णय करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तो आने वाले दिनों में बिहार के 74 हजार विद्यालय में आंदोलन के द्वारा पठन पाठन ठप कर देगी। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मधेपुरा के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार ¨सह, कटिहार के भानुप्रकाश ¨सह , नवनीत कुमार, निर्भय कुमार झा, रीतेश ¨सह, अररिया के जिलाध्यक्ष साबिर आलम आदि ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार समान काम के लिए समान वेतन देने के प्रति संवेदनशील नहीं लग रही है। यदि शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करेगी तो बिहार में फिर एक बार विशाल आंदोलन के लिए शिक्षक मजबुर होंगे। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष साबिर आलम की अगुवाई में शिक्षकों ने माला व शाल पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। मास्टर बसर व कुलदीप रजक ने स्वागत-गीत गाकर दूर दूर से आये शिक्षकों का दिल जीत लिया। मौके पर शिक्षकों में अब्दुल वाहिद, जिला उपाध्यक्ष आफताब गुड्डू, साइम अनवर, कैसर आलम हेलाली, रविन्द्र कुमार, आशिफ रेजा, विश्वनाथ झा, अहमद हुसैन, चंद्रकला कुमारी, हैना कौसर, बरजिश खातून, प्रेम पाठक, डा. सउद आलम, काशीनाथ अकेला, प्रमोद पासवान, शमशाद आलम, परमेश्वर रजक, मो कमाल सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी