अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

अररिया। कला बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। यह बौद्धिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 12:44 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 12:44 AM (IST)
अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत
अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

अररिया। कला बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होता है। यह बौद्धिक उन्नति सहित सम्पूर्ण मानवीय विकास के लिए वरदान है। इसी को धरातल पर उतारने के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन के सौजन्य से शहर के टाउन हॉल में तीन दिवसीय कार्यक्रम का बुधवार को राज्य प्रचलित कला विधाओं के लिए चयन प्रतियोगिता सम्पन्न हो गया। डीआरडीए निदेशक शंभू कुमार ने सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में एकल/समूह लोक गीत ,शास्त्रीय संगीत, नृत्य व नाट्य प्रतियोगी ने अपना अपना प्रस्तुति पेश किया। शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों, संस्थाओं व उल्लेखनीय कार्य करने वालों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। अंतिम दिन के नाटक विधा में अररिया कला जत्था की टीम द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के खिलाफ जागरूकता का पाठ पढ़ाया। विभिन्न विधाओं में लड़कियों ने बाजी मारी। शास्त्रीय गायन में प्रियंवदा को प्रथम, सृष्टि सौम्या को द्वितीय व मिथिलेश कुमार मंडल को तृतीय स्थान मिला। शास्त्रीय नृत्य में पावली मुखर्जी को बंगिया कला केंद्र को प्रथम, विष्णु कुमार अररिया कला केंद्र को द्वितीय व ज्योति कुमारी अररिया कला केंद्र को तृतीय स्थान मिला। लोक गायन एकल में गोपाल कुमार को प्रथम, मिथिलेश कुमार मंडल को द्वितीय तथा दिव्या शालिनी को तृतीय स्थान मिला। वहीं समूह गान में सोनू कुमार व पार्वती कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान लाया। लोक नृत्य में अररिया कला केंद्र की बच्ची तान्या दास को प्रथम तथा कुमारी शालिनी को द्वितीय तथा साबिता कुमारी को तृतीय स्थान मिला। नाटक में अररिया कला जत्था की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडली के अमर आनद,दामोदर यादव, रविन्द्र कुमार मिश्रा,चंद्र मोहन झा,नर¨सह नाथ मंडल व स्वीटी सांझा के अलावे मौसमी ¨सहा,सुष्मिता ठाकुर,मोनालिशा मुखर्जी मौजूद थे। मंच संचालन हारून राशिद गाफिल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो.नौशाद, मिथुन कुमार ,गुलेन्द्र कुमार, सुदीप्तो सिन्हा आदि ने अहम भूमिका अदा की।

chat bot
आपका साथी