इंटर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित

अररिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2020 में आयोजित किए जाने वाले पूर्व निर्धारित इंटरमीि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 09:52 PM (IST)
इंटर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित
इंटर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित

अररिया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2020 में आयोजित किए जाने वाले पूर्व निर्धारित इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षा के पूर्व प्रायोगिक परीक्षा के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।जो दस से सत्रह जनवरी तक आयोजित की जाएगी।प्रखंड अवस्थित आरकेसीके महाविद्यालय बरदाहा सिकटी के केंद्राधीक्षक सह परीक्षा नियंत्रक दिलीप कुमार झा ने प्रायोगिक परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि प्रायोगिक परीक्षा दो पाली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम पाली पूर्वाह्न दस बजे से एक बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी।10 जनवरी 2020 शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान व वाणिज्य के बायोलॉजी,ईएसआई व द्वितीय पाली में केमेस्ट्री,11 जनवरी को प्रथम पाली में फिजिक्स व द्वितीय पाली में होम साइंस नियमित छात्र,12 जनवरी को प्रथम पाली में स्वतंत्र छात्रों के लिए होम साइंस, द्वितीय पाली में छात्राओं के लिए मनोविज्ञान,13 जनवरी को प्रथम पाली में स्वतंत्र छात्रों के लिए मनोविज्ञान, द्वितीय पाली में स्वतंत्र छात्रों के लिए संगीत,15 जनवरी को क्रमांक 01 से 300 के छात्रों के लिए संगीत तथा द्वितीय पाली में क्रमांक 301 से ऊपर सभी का संगीत,16 जनवरी को स्वतंत्र छात्रों के प्रथम पाली में भूगोल जबकि द्वितीय पाली में नियमित छात्रों 01 से 300 तक का भुगोल तथा शेष 17 जनवरी को 301 से सभी छात्रों के भूगोल के प्रायोगिक परीक्षा आयोजित किये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी