छात्र संघ ने मतदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

अररिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा अररिया आरएस तथा गिदरिया में गुरु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:48 AM (IST)
छात्र संघ ने मतदान को लेकर
चलाया जागरूकता अभियान
छात्र संघ ने मतदान को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

अररिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया द्वारा अररिया आरएस तथा गिदरिया में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में परिषद के प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का त्योहार लोकसभा चुनाव संपन्न होने जा रहा है। हम नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपना मताधिकार का उपयोग अवश्य करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेकर युवाओं को सभी नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा एक वोट लोकतंत्र को सफल बनाने में बड़ी भूमिका अदा करता है। किसी भी सरकार को गाली देने के बजाय हम अपने मत का उपयोग कर भारत की ऐसी सरकार को चुने जो नागरिकों की कसौटी पर खरा उतर सके। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि नोटा का प्रयोग नहीं करें तथा अपना मत का प्रयोग सोच समझ कर जाति, धर्म से ऊपर उठकर तथा किसी के बहकावे में आए बिना करें जिससे स्वच्छ तथा मजबूत सरकार बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में जो मत का प्रतिशत था वह संतोषजनक नहीं था। आगे आने वाले चरण में मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर मतदान की प्रतिशत को बढ़ाकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। परिषद के सदस्यों द्वारा विभिन्न बैनर पोस्टर के माध्यम से आम लोगो को आगामी चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया । मौके पर संघ के जिला संयोजक दीपक कुमार, नगर मंत्री विकास कुमार मंडल, राहुल कुमार गुप्ता, मोहन कुमार मंडल, आशुतोष राना, रंजन कुमार, अशोक कुमार, भोला यादव, अवधेश यादव, श्याम कुमार यादव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी